पासवान अधिकार आंदोलन को सफल बनाने पर हुई चर्चा
पासवान की परंपरागत नौकरी चौकीदारी के समाप्ति के खिलाफ हुई बैठक
कटिहार. आगामी 23 जुलाई को पटना में आयोजित पासवान अधिकार (आंदोलन) विधानसभा मार्च की तैयारी समिति की बैठक में आंदोलन के संयोजक सदस्य के रूप में कटिहार के मंटू पासवान को कार्य भार सोपा गया है. पासवान की परंपरागत नौकरी चौकीदारी की समाप्ति के खिलाफ पासवानों की बैठक आयोजित हुई. इसमें निर्णय लिया गया की आगामी 23 जुलाई को पासवान अधिकार आंदोलन एवं बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. इस बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन के संयोजक सदस्य के रूप में कटिहार के मंटू पासवान को बनाने का निर्णय लिया गया. मंटू पासवान वर्तमान में द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है. मंटू पासवान ने कहा कि पासवान समाज को सामाजिक सुरक्षा के रक्षक के लिए अंग्रेजो के शासनकाल से ही पासवानों को चौकीदारी पहरेदारी पद के लिए नियुक्ति की जाती थी. वर्तमान स्थिति यह है कि दुसाध जाति को चौकीदारी पद से भी वंचित किया जा रहा है. परंपरागत चली आ रही इस काम में सरकारी दर्जा भी दे दिया गया. लेकिन अब धीरे धीरे वर्तमान सरकार ये समाप्त करने की साजिश कर रही है. जिससे पूरे बिहार के पासवानों में काफी आक्रोश है. बैठक को संबोधित करते हुए मंटू पासवान ने कहा कि 23 जुलाई को बड़ी संख्या में बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे. इसमे कटिहार से बड़ी संख्या में पासवान समाज के लोग आयोजित आंदोलन पटना में शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता शशिकांत प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक अमर आजाद, अजय पासवान, सोनू सम्राट, सौरभ पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है