डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर की गयी चर्चा

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:48 PM

कटिहार. अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा बिहार राज्य जिला शाखा कटिहार के कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गी. अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि संविधान कितना भी अच्छा हो. पर उसपर अमल करने वाला अच्छा न हो तो उससे जनहित नहीं होगा और अगर अमल करने वाला अच्छा हो तो बुरा संविधान भी हितकारी हो सकता है. उन्होंने बाबा साहेब के जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं व इतिहास लिखते हैं और कुछ लोग इतिहास रचते हैं. डॉ आंबेडकर ने इतिहास रचने का काम किया है. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता श्यामदेव राय, राजेंद्र मिश्र, रामविलास पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, जदयू नेता रमाकांत राय ने भी डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की.

बाबा साहेब की मनायी गयी पुण्यतिथि

कुरसेला. नया चौक स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव की पुण्यतिथि मनायी गयी. पुण्य तिथि पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, विनोद पासवान, वार्ड पार्षद नागों राम आदि ने डॉ भीम राव के प्रतिमा पर मल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version