राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा

सर्वोदय आश्रम गांधी घर कुरसेला के सभागार में मंगलवार को राजद का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:34 PM

कुरसेला. सर्वोदय आश्रम गांधी घर कुरसेला के सभागार में मंगलवार को राजद का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रबिया खातून व राजद प्रदेश सचिव जाहिद सहित उपस्थित राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कई लोगों ने राजद की सदस्यता ली. सम्मेलन में दल के संगठन मजबूती विस्तार पर चर्चा की गयी. आगामी 21 दिसंबर को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कटिहार आगमन की तैयारी को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं नेताओं से आहृवान किया गया. कुरसेला प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के भागीदारी देने की बात कही गयी. सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार साह व संचालन महेश राय ने की. पूर्व जिप सदस्य सह राजद किसान प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, नगर पंचायत कुरसेला के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, राजद नेत्री कुमारी बेबी, हलीम जांबाज, बसुन्धरा कुमारी, डॉ कमर हाशमी, जिला महासचिव मिथिलेश यादव, अजय यादव, बौना खान, बासुकी पासवान, मनोरंजन पासवान, प्रियरंजन यादव, अशोक यादव, देवेन्द्र महतो, अली हुसैन, रामदेव साह, दरोगी मंडल, पप्पू कुमार यादव, संजय मंडल, सुरेन्द्र राम, जयराम कुमार, अर्जुन कुमार शर्मा, गुड्डू जायसवाल, रत्न उर्फ लालू यादव, मकबूल हुसैन, नुर इस्लाम, मुन्ना जायसवाल, संजय मधुकर, कैलाश मंडल, राजकुमार साह, दिनेश शर्मा, अनिल राम, डॉ एनानूल हक, अमरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version