जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें: डीडीसी

विकास भवन सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:33 PM

संवाद कार्यक्रम में जल संचयन के विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

कटिहार. विकास भवन सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम में शामिल 11 विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के बीच जल संचयन व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही जल संचयन से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं यथा सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करना, सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं (तालाब, पोखर, आहार, पाईन, नहर आदि) का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुआं को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुआं, चापाकल के किनारे सोख्ता, रिचार्ज व अन्य संचयन संरचना का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्र में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण, नये जल स्रोतों का सृजन, भवनों के छत पर वर्षा जल का संचयन, पौधशाला सृजन एवं सघन पौधारोपण, जैविक खेती एवं टपकान सिंचाई, सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन, ऊर्जा की बचत इत्यादि योजनाओं से संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा विस्तृत रूप एवं क्रमवार तरीके से अद्यतन रिपोर्ट लेते हुए समीक्षा की गयी तथा कार्यों में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह, मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version