बाढ़ की तैयारी के लिए की गयी चर्चा
प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.
कुरसेला. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मियों ने भाग लिया. जानकारी अनुसार विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने कार्य प्रगति के जानकारियों से समन्वय समिति को अवगत कराया. बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. अधिकारियो को बाढ़ तैयारी के लिए राहत बचाव सुरक्षा के लिये मुस्तैदी से दायित्व निर्वाहन निभाने पर चर्चा की गयी. समन्वय समिति के बैठक में विभागों के अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने की बातें कही गयी. समन्वय समिति के बैठक में विभागों के अधिकारियों को विकास व जनहित कार्यों के लक्ष्य पुरा करने पर बल दिया गया. इसके साथ जनवितरण, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पंचायतीराज के कार्य प्रगति उसके निष्पादन पर चर्चा की गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसुन परिमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल पदाधिकारी अनुपम, पंचायती राज पदाधिकारी शांतनू कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर लाल, एमओ कुमार किंचित, सीडीपीओ सुप्रिया भरद्वाज, एलइओ मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया भक्त आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है