कड़ाके की ठंड में बिना चिन्हित 15 स्पॉटों पर अलाव जलाने पर पार्षदों में असंतोष
कड़ाके की ठंड में बिना चिन्हित 15 स्पॉटों पर अलाव जलाने पर पार्षदों में असंतोष
– अलाव के नाम पर पच्चीस सौ रुपये पार्षदों को साबित हो रहा नाकाफी – वार्ड के चिन्हित स्पॉटो पर नगर प्रशासन खुद से लगाये अलाव, नगर प्रशासन से कर रहे मांग – वार्डों में अलाव की समुचित जगहों पर व्यवस्था नहीं होने से पार्षदों के विरुद्ध आमजन हो रहे एकजुट कटिहार नगर निगम प्रशासन की ओर से कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिना चिन्हित 15 जगहाें पर अलाव की व्यवस्था पार्षदों के बीच किरकिरी बनी हुई है. इसके विरोध में पार्षदों का जत्था एकजुट हो रहा है. संभवत: सोमवार के बाद इसके विरूद्ध कई पार्षद सामने आ सकते हैं. ऐसा कई वार्ड के पार्षदों का कहना है. कई वार्ड के पार्षदों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि निगम प्रशासन ठंड से बचाव को लेकर वार्ड में अलाव जलाने के लिए उनलोगों को पच्चीस सौ रूपये जमादार के द्वारा राशि भेजा गया है. वह नाकाफी साबित हो रही है. जिसके कारण उनके वार्ड में समुचित जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से वार्ड के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. उनलोगों ने नगर प्रशासन द्वारा पन्द्रह जगहों पर अलाव के लिए क्रय की गयी लकड़ी को लेकर सवाल खड़ा किया है. उनलोगों का कहना है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर प्रशासन अलाव की व्यवस्था कराना जनहित के हित में है. लेकिन इसके लिए पार्षदों से सभी 45 वार्ड में स्पॉट को चिन्हित कर निविदा जारी करना चाहिए था. सभी 45 वार्ड में कम से कम एक सौ बीस स्पॉट हैं. जहां अलाव की व्यवस्था करायी जा सकती है. 2500 रूपये की लकड़ी के लिए पार्षद को दिया गया है. जबकि इन दिनों 700 रूपये क्विंटल लकड़ी है. कहीं-कहीं 800 रूपये में एक क्विंटल उपलब्ध हो पा रहा है. चार क्विंटल का करीब बत्तीस रूपये भाड़े के रूप में 500 रूपये लकड़ी गिराने में कुल 3700 होता है. कुल मिलाकर अपने ही वार्ड में तीन से चार क्विंटल लकड़ी गिराने में पार्षदों को हजार पन्द्रह सौ अतिरिक्त खर्च हो रहा है. पार्षदों का कहना है कि निगम प्रशासन को पहले सभी 45 वार्ड में ऐसे जगह चिन्हित कराकर खुद से ही तीन-तीन क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराना चाहिए था. जिससे सभी वार्ड में आमजनों को इसका लाभ मिल सके. परम्परा में किया गया बदलाव कई पार्षदों का मानना है कि 2023 से परम्परा में बदलाव किया गया है. इससे पूर्व नगर प्रशासन की ओर से ठंड के दिनों में खुद से अलाव की व्यवस्था करायी जाती थी. 2023 जनवरी में करीब चौदह सौ रूपये पार्षदों को दिया गया. पुन: 2024 में चौदह, पन्द्रह सौ रूपये दिये गये. पुन: इस वर्ष 2025 में पच्चीस सौ रूपये पार्षदों को वार्ड में अलाव की व्यवस्था कराये जाने के नाम पर दी गयी जो नाकाफी साबित हो रहा है. कहीं कम कहीं अधिक किया जा रहा लकड़ी उपलब्ध अचानक ठंड व कनकनी में हुई वृद्धि के बाद निगम प्रशासन 15 जगहों पर अलाव की व्यवस्था कहीं पचास तो कहीं एक क्विंटल गिराया गया. जिसमें शहीद चौक, बाट चौक, न्यू मार्केट, दुर्गास्थान चौक, महमूद चौक, शिवमंदिर चौक, अगड़गड़ा चौक, सदर अस्पताल रोड, पानी टंकी चौक, जीआरपी चौक, सहायक थाना, कारगिल चौक, मिरचाईबाड़ी चौक, अम्बेडकर चौक के अलावा पीएनटी चौक शामिल है. वार्ड में तीन से चार स्पॉटों पर तीन क्विंटल लकड़ी काफी कम साबित हो रहा है. पार्षदों ने नगर प्रशासन से पार्षदों को राशि नहीं देकर खुद से चार से पांच स्पॉटों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग पर एकजुट हो रहे हैं. प्रतिदिन कराया जा रहा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नगर आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. अलाव की व्यवस्था हो जाने के कारण राहगीरों को इसका लाभ मिल रहा है. कोटेशन के आधार पर लकड़ी का क्रय कर जगह- जगह चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. हर दिन अलग-अलग चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है