100 से अधिक गरीब, दिव्यांग व असहाय के बीच कंबल का वितरण
स्थानीय समाजसेवी व सीए श्याम केशरी के सहयोग व उसके नेतृत्व में 100 गरीब, असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
कटिहार. ठंड व सर्द हवा से बचाव को लेकर मंगलवार को स्थानीय समाजसेवी व सीए श्याम केशरी के सहयोग व उसके नेतृत्व में 100 गरीब, असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कटिहार-पूर्णिया फोरलेन के राजवाड़ा पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव में कैंप लगाकर मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर एमएलसी ने कहा कि जिस तरह से ठंड व शीतलहर बढ़ रही है. ऐसे समय में समाजसेवी व सीए श्याम केशरी की ओर से कंबल का वितरण किया जाना सराहनीय पहल है. उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अपील करते हुए करते हुए कहा कि इस ठंड में सबको आगे आकर गरीब व असहाय लोगों को सहयोग करना चाहिए. यह जानकारी देते हुए श्याम केशरी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के दायित्व का निर्वहन करते हुए शहर के गोविंदपुर में गरीब व असहाय लोगों के बीच वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विभिन्न तरह की गतिविधियां चलायी जाती है. इस अवसर पर जदयू उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव, जदयू नेता बच्चू भट्टाचार्य, जदयू महासचिव सिकंदर खलीफा, मुखिया प्रतिनिधि हसन राजा, पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष फुल कुमार चौहान, वार्ड सदस्य पंकज कुमार चौहान व सुनील कुमार चौहान, भाजपा कार्यकर्ता सत्यनारायम चौहान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है