रेड क्रॉस की ओर से टीबी, कालाजार व लकवा मरीजों के बीच राहत सामग्री का वितरण
निर्मल हृदय संस्थान में रह रहे टीबी, कालाजार एवं लकवा से ग्रसित 30 महिला मरीजों के बीच आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गयी.
कटिहार. रेडक्रॉस सोसायटी, कटिहार की ओर से सिस्टर ऑफ चैरिटी से संचालित ललियाही स्थित निर्मल हृदय संस्थान में रह रहे टीबी, कालाजार एवं लकवा से ग्रसित 30 महिला मरीजों के बीच आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गयी. इस सेवा कार्य के अंतर्गत मरीजों को साबुन, हॉर्लिक्स, बिस्किट, सत्तू, फल आदि प्रदान किये गये. जिससे उनकी पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकें. यह कार्य अनिल चमरिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. अनिल चमरिया ने कहा कि रेडक्रॉस सदस्यों में समाज के वंचित वर्गों के प्रति विशेष संवेदनशीलता एवं सेवा भाव रहा है. इसी कड़ी में रेडक्रॉस द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जा रहे हैं. राहत सामग्री वितरण के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी की वाइस चेयर परसन डॉ रंजना झा ने मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को दवा के साथ साथ कुछ काम भी करना चाहिए. रेडक्रॉस सोसायटी, वाइस चेयर परसन शोभा जायसवाल ने कहा कि यह संस्था हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रही है. भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे. कार्य समिति सदस्य रणजीत जायसवाल ने कहा कि समाज के कमजोर एवं पीड़ित वर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेवा योजनाओं का संचालन किया जाता रहा है.संस्थान की संचालिका सिस्टर ड्रोशीला ने रेडक्रॉस सोसायटी, कटिहार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सहयोग से मरीजों को मानसिक एवं शारीरिक संबल मिलता है. उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है