कटिहार. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचारमुक्त संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. यह परीक्षा आगामी 13 दिसंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 34 केंद्रों पर दोपहर 12.00 से अपराह्न 2.00 बजे तक आयोजित की जायेगी. बीपीएससी की ओर से जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन परीक्षा संचालन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि की तैनाती की जा रही है. जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. उनमें प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में 360 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. जबकि मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डेहरिया में 312 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी तरह उच्च विद्यालय बीएमपी सात मिरचाईबाड़ी में 372, मध्य विद्यालय तेजा टोला में 216, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू विद्यालय में 542, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में 564, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाज़ार में 300, राजकीय उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड में 300, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया में 432, महेश्वरी एकेडमी न्यू मार्केट रोड में 396, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम रोजितपुर में 240, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में 660, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 372, एमजेएम महिला कॉलेज में 432, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा में 348, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 360, इंटर कॉलेज बीएमपी सात में 240, केबी झा कॉलेज में 564, मैरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया में 312, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा में 288, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में 336, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज में 372, एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी फसिया टोला में 360, मध्य विद्यालय बीएमपी सात में 216, जय माला शिक्षा निकेतन हृदयगंज में 312, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में 300, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा में 300, टेओमल वर्ल्ड स्कूल इंडस्ट्रियल एस्टेट में 432, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरिया कोढ़ा में 492, एसएस पब्लिक स्कूल पीएंडटी कॉलोनी लोहिया नगर में 300, सूर तुलसी इंटर कॉलेज में 504, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज हृदयगंज में 360, बेतेल मिशन स्कूल लड़कनियां टोला में 468 एवं प्रतिभा पब्लिक स्कूल कोर्ट कैंपस मिरचाईवाड़ी में 300 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है