कड़ाके की ठंड की चपेट में आया जिला, न्यूनतम व अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरा

कड़ाके की ठंड की चपेट में आया जिला, न्यूनतम व अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरा

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:38 PM

– अचानक ठंड बढ़पे से आम जनजीवन अस्त व्यस्त – चौक चौराहों पर निगम की ओर से जलाया गया अलाव – 14 तक रहेगा आसमान में हल्का बादल, दो दिनों तक सुबह में कोहरे का कहर कटिहार बुधवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक एका-एक गिरावट आ गयी. अधिकतम तापमान 19 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. दिन भर आसमान में बादलों की लुकाछुपी के बीच जहां लोग घरों में दुबके रहे. अत्यावश्यक कार्य के लिए ही लोग शाम को घरों से निकल पाये. बच्चों बुजूगों को काफी परेशान होना पड़ा. निगम प्रशासन की ओर से 15 चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई है. खासकर रिक्शा चालक, ठेला चालक व राहगीरों को इसका फायदा मिला है. केवीके वैज्ञानिक पंकज कुमार का कहना है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 14 जनवरी तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. दो दिन सुबह के समय घना कुहासा का कहर बरकरार रहेगा. अगले दो दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री तापमान की कमी होने का अनुमान बताया गया है. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान रहने की संभावना है. पछुआ हवा पांच से सात किलाेमीटर प्रति घंटा चलने का अनुमान है. वार्ड के प्रबुद्ध जनों द्वारा नगर प्रशासन से और अधिक जगहाें को चिन्हित करते हुए अधिक मात्रा में अलाव की व्यवस्था की मांग की जाने लगी है. अचानक ठंड को लेकर गर्म कपड़ों की अचानक मांग बढ़ गयी है. कई जगहाें पर गर्म कपड़ों की मौसमी दुकान सज गयी है. खासकर जीआरपी चौक से लेकर शहीद चौक तक जानेवाली सड़क पर अधिक जगहों पर मौसमी दुकानों को सजा कर कई ऑफरों के साथ कपड़े बेचे जा रहे हैं. कई किसानों की माने तो ठंड बढ़ने से गेहूं, आलू किसानों को लाभ होगा. सब्जी किसानों की परेशानी बढ़ेगी. खासकर मटर, बींस के लिए नुकसानदायक है. कई किसानों की माने तो ठंड बढ़ जाने की वजह से मटर, बींस फल फूल में कमी आने की संभावना है. गेहूं किसानों के लिए यह मौसम लाभदायक माना जा रहा है. मकई किसानों के लिए थोड़ी परेशानी होगी. इसी तरह का मौसम रहने पर मकई में ग्रोथ रूकने की संभावना बन जाती है. पन्द्रह जगहों पर क्विंटलों में लगाया जा रहा अलाव अचानक ठंड व कनकनी में हुई वृद्धि के बाद निगम प्रशासन ने पन्द्रह जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराया है. बुधवार को भी कहीं पचास किलो, कहीं क्विटंलों में लकड़ी देकर अलाव की व्यवस्था कराया गया. मुख्य रूप से शहीद चौक, बाट चौक, न्यू मार्केट, दुर्गास्थान चौक, महमूद चौक, शिवमंदिर चौक, अगड़गड़ा चौक, सदर अस्पताल रोड, पानी टंकी चौक, जीआरपी चौक, सहायक थाना, कारगिल चौक, मिरचाईबाड़ी चौक, अम्बेडकर चौक के अलावा पीएनटी चौक पर अलाव की व्यवस्था कराया गया है. सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version