Katihar news : 52वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोढ़ा विधायक कविता पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:47 PM

कोढ़ा. 52वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला कोढ़ा के प्रखंड शिक्षा प्रशिक्षण संसाधन (बाइट), मुसापुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोढ़ा विधायक कविता पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र प्रकाश, बाइट मुसापुर के प्राचार्य, बाल विज्ञान के समन्वयक डॉ नदीम अहमद खान में शामिल थे. जबकि अवसर पर अंतर्यामी, डॉ एसके भारती, पंकज जयसवाल, प्रदीप भगत, राकेश रंजन रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद थे. इस आयोजन में विधायक प्रतिनिधि रमण झा, मनोज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 58 प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये गये. सात उपविषयों में से प्रत्येक में दो-दो प्रोजेक्ट्स को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया. चयनित प्रतिभागियों में लावण्या सिंह (प्रोजेक्ट कोढ़ा), रॉकी कुमार (एमबीटीए इस्लामिया), आरिफ, रानी कुमारी, कुन्ती कुमारी के नाम प्रमुख रहे. ये सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version