जीरो टॉलरेंस नीति के सफल कार्यान्वयन को काम करेगा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष

उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी व निर्धारित मूल्य से अधिक मिलने पर किसान करेंगे शिकायत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:30 PM

कटिहार. खरीफ मौसम 2024 में किसानों के बीच द्वारा उर्वरक की मांग बढ़ सकती है. किसानों को उचित मूल्यों पर उर्वरक नहीं मिल पाने को लेकर किसानों को यत्र तत्र भटकने के साथ आर्थिक रूप से परेशान हो जाते हैं. विभाग का एकमात्र उद्देश्य जीरो टॉलरेंस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं निर्धारित मूल्यों पर किसानों को उर्वरक मिल सके भरपूर प्रयास किया गया है. अधिक मूल्यों पर उर्वरक की बिक्री की शिकायत के निराकरण एवं त्वरित कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मी उनके मोबाइल नम्बर जारी किया गया है. यह जानकारी डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न आठ बजे से दो अपराह्नन तक सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत कुमार मंडल, सागर कुमार रजक लिपिक जिला कृषि कार्यालय एवं संजय कुमार पासवान, अनुसेवक जिला कृषि कार्यालय को उनके मोबाइल नंबर व द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से अपराह्न दस बजे तक सहायक निदेशक शस्य प्रक्षेत्र सुदामा कुमार ठाकुर, विजय कुमार मुर्मू लिपिक, जिला कृषि कार्यालय कटिहार एवं मजाहीर आलम, अनुसेवक सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र की प्रतिनियुक्ति उनके मोबाइल नम्बर के साथ किया गया है. डीएओ वर्मा ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मी एक पंजी का संधारण करेंगे. जिसमें शिकायतकर्ता किसान का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर सहित शिकायत के प्रकार पंजी में अंकित करेंगे. शिकायत प्राप्त होते ही नोडल पदाधिकारी शिकायत का जांच कर कृत कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन से अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version