फलका में जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

पीएम आवास निर्माण और जीविका दीदियों के कुटूर उद्योग का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:21 PM

फलका. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया ग्राम स्थित विषहरी मंदिर स्थान के समीप सामुदायिक भवन में जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. डीएम के साथ मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, जीविका के बीपीएम प्रीति कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे. जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने जीविका दीदीयों से जीविका से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किये. जीविका से मिलने वाले लाभ को लेकर भी जानकारी लिया. अन्य महिलाओं को भी जीविका महिला संगठन समूह से जुड़कर जीविका से मिलने वाली लाभ को लेकर जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान सभी जीविका दीदीयों से कहा कि वैसे जीविका दीदी जो जीविका समूह से ऋण लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं और कारोबार कर अपना जिंदगी संवार रहे हैं. उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए आगे भी मदद करेंगे. ताकि जीविका दीदियों के द्वारा तैयार की गई सामग्री बाजार में सभी दुकानों में उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम फलका के साथ-साथ कटिहार जिले में जितने भी जीविका दीदियों का दुकान है. उसे मैपिंग किया जायेगा. ताकि उस दुकान पर जीविका दीदियों के द्वारा निर्मित प्रोडक्ट उपलब्ध हो और उनका बाजार में बिक्री हो सके. इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा संवाद कार्यक्रम के तहत लगाए गए जीविका के द्वारा निर्मित सामग्री का स्टॉल का भी जायजा लिया. उन्होंने जीविका दीदी से बातचीत की और उन्हें धंधे में कोई परेशानी या कठिनाई तो नहीं हो रही है. बैंक या जीविका से उन्हें मदद मिल रही है या नहीं आदि पर भी जानकारी लिया तथा मौके पर उपस्थित बीपीएम को इस जीविका समूह के दीदी को बैंक के द्वारा और ऋण उपलब्ध कराने की बात कही. जीविका के उत्पाद केंद्र का डीएम ने लिया जायजा

जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने भंगहा ग्राम स्थित वैष्णवी जीविका महिला संगठन जो जीविका समूह से ऋण उठाकर प्लेट और अगरबत्ती का कारोबार करते हैं का भी उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने जानकारी लेते हुए कारोबार को और आगे बढ़ाने को लेकर जीविका के द्वारा और मदद करने की बात कही. इसके बाद जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा गोविंदपुर पंचायत के बुद्धदेव यादव व भगला यादव का नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जायजा लिए तथा उन्होंने दोनों लाभुकों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण पूर्ण करने की बात कही. जीविका संवाद कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों के जन समस्याओं से भी रूबरू हुए. अवसर पर मुखिया निभा देवी, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिंहा, पंचायत रोजगार सेवक रफीक, स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, फलका अस्पताल के प्रधान लिपिक आशीष कुमार समेत कई पदाधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version