20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों से बचाव के लिए जिला पुलिस लोगों को कर रही जागरूक

साइबर अपराधियों से बचाव के लिए जिला पुलिस लोगों को कर रही जागरूक

कटिहार जिला पुलिस साइबर अपराधियों से बचाव के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाते आ रही है. पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन वर्चुअल एवं सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से साइबर अपराधियों से बचाव की जानकारी देते हैं. साइबर अपराधियों से बचाव को लेकर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें कलाकार द्वारा अभिनय को प्रस्तुत किया गया है. इस पोस्ट में दर्शाया गया है कि एक दशक पूर्व अपराधी किस प्रकार घर में घुसकर लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते थे. पहले अपराधी घर में घुसने की योजना बनाते थे, उसके बाद परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर उससे यह कहा जाता था कि घर में जितना भी रूपया, आभूषण व अन्य कीमती सामान है उसे निकाल दो, अन्यथा जान से जाओगे. इन वारदात में तकरीबन आधा दर्जन से एक दर्जन अपराधी हथियार से लैस होते थे. अपराधी अगर डकैती की घटना में सफल होते थे तो साथियों बीच उसके कार्य के अनुसार लूट के समानों की बटवारा होती थी. लेकिन अब समय बदल गया लूट का भी ट्रेंड चेंज हो गया. एक कॉल पर ओटीपी मांगा और आपकी एक गलती से साइबर अपराधी आपकी जिंदगी भर की कमाई पर डाका डाल दिया. इस ट्रेंड में एक कॉल या फिर किसी प्रकार के मैसेज पर लिंक करने, खाता बंद होने, एटीएम बंद होने, बिजली बंद होने को लेकर बिल भुगतान करने, ऑनलाइन समानों की खरीदारी में ओटीपी बताने, लिंक पर जाने, किसी प्रकार का इनाम पाने, अतिरिक्त वाउचर के लालच या विडियो चैटिंग करने और सबसे अधिक डिजिटल अरेस्टिंग में लाखों करोड़ों रुपए साइबर अपराधी ठगी रहे हैं. जबकि इस मामले में सरकार से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करते आ रही है बावजूद साइबर ठगी के मामले में कई गुना बढ़ोतरी हो रही है. जिला पुलिस की ओर से सोशल मीडिया में यह पोस्ट लोगों को जागरूक करने के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें