सेमापुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में शामिल हुए जिलाध्यक्ष
सेमापुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में शामिल हुए जिलाध्यक्ष
– फाइनल मुकाबले में शामिल होकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित कटिहार सेमापुर के जेएनसी हाई स्कूल प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल मुकाबला जनेराधार फाइटर्स व सिक्कट टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें जनेराधार फाइटर्स विजेता रही. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव शामिल हुए. आयोजकों की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने फाइनल मुकाबले में भाग ले रहे क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कटिहार के क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों में हुनर की कमी नहीं है. बस संसाधन की कमी से पीछे रह जाते हैं. हमारे बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बस संसाधन की कमी से बिहार और खास कर कटिहार के क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं. जिसपर सरकार को अवश्य ध्यान देना चाहिए. आयोजक तौफीक, नियमित, मिथिलेश, सनी, रिजवान, मणिकांत, मिथुन, किस्मत सहित अन्य लोगों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर पियारूल, नाहिद रब्बानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, परवेज, देवेंद्र यादव, डॉ आरिफ, पप्पू, अखिलेश पोद्दार, प्रीतम चक्रवर्ती, रवि यादव, दीपक जयसवाल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है