लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कटिहार जिला जिलावासियों के सहयोग से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र में इस बार 63.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. मतदान के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हई है. मतदान में लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. पत्रकारों के सवाल पर डीएम ने कहा कि कुछ मतदान केंद्र पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली थी. जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया. डीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कटिहार संसदीय क्षेत्र में कुल 58.87 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया है. जबकि 69.07 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र पर 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 65.20 पुरुष एवं 68.18 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. डीएम ने यह भी कहा कि अब तक बिहार में जो चुनाव हुए है. उसमें सर्वाधिक मतदान कटिहार का ही हुआ है. उन्होंने कहा कि पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति तीनगछिया में बनाये गये वज्र गृह में रखा गया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वज्र गृह को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. पारा मिलिट्री फोर्स के साथ साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगाये गये है. संदिग्ध व्यक्ति पर खासतौर से नजर रखी जा रही है. डीएम ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जिलावासियो का भरपूर सहयोग रहा है. साथ ही मतदान कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी सहित अलग-अलग दायित्वों के साथ जुड़े सभी कर्मियों एवं अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने मतदान में सहयोग के लिए जिलावासियों के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर के गठित सभी कोषांगों के अधिकारी एवं कर्मी के सहयोग से चुनाव कार्य को सफल बनाया है. संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बल को पूरा सहयोग किया. कहीं से कोई हिंसा नहीं हुई और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इसके लिए जिला वासी धन्यवाद के पात्र है. संवाददाता सम्मेलन में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है