बरारी. प्रखंड के बीएम कॉलेज बरारी में 26 सितंबर को सूबे की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में पूरी शक्ति झोंक दी है. मंगलवार को डीएम मनेश कुमार मीना व एसपी वैभव शर्मा ने बीएम कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री की कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. विधायक विजय सिंह के साथ कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसपी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा एवं लोगों के आगमन के साथ गाड़ी पार्किंग आदि को लेकर स्थल निरीक्षण एवं पूरी विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिये. कॉलेज स्टेडियम में हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है. चारों ओर बेरिकेटिंग की गयी है. कॉलेज परिसर में भव्य स्टील पंडाल निर्माण को अंतिम रूप देने में लगे हैं. साथ हीं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे है. गंगा दार्जलिंग सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग लगायी गयी है. कुशवाहा टोला में जलजीवन हरियाली का पोखर सौन्दर्यीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया गया है. पलटन पाड़ा गांव में सबसे ज्यादा बेहतर ढंग से हर योजना से गांव को सजाया गया है. सभी सड़कें चकाचक हो चुकी है. झिटकिया से एनएच 31 को जाने वाली सड़क में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. बरारी विधान सभा क्षेत्र के बरारी, समेली, कुरसेला के नागरिकों को बेसब्री से इंतजार है कि वर्षों से विस्थापित परिवार को काफी संख्या में जमीन का पर्चा मिलने वाला है. मौके पर डीडीसी अमीत कुमार, एडीएम, एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष फूलेन्द्र कुमार, बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, समेली बीडीओ सत्येन्द्र कुमार, फलका बीडीओ, पीओ सत्येन्द्र नारायण, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, मनोज कुशवाह, राजीव भारती सहित बीएम कॉलेज के कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है