डीएम व एसपी ने बलुआ पंचायत में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण
डीएम व एसपी ने बलुआ पंचायत में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण
हसनगंज डीएम मनेष कुमार मीणा व एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार को बलुआ पंचायत सरकार भवन पहुंच विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को योजना से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीएम ने बताया कि जिला के विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत सरकार भवन पहुंच पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा जो भी कार्य प्रगति पर है. उसे समयबद्ध संचालन करने का निर्देश दिया. साथ ही जो योजना पूर्ण हो चुके हैं. उन्हें सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. डीएम ने जगरनाथपुर पंचायत के महम्मदिया पशु चिकित्सालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महम्मदिया का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही पंचायत में लंबित सभी कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला व पंचायत में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. डीएम ने स्थानीय लोगों से योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया. इस अवसर पर डीडीसी सहित जिला के विभिन्न अधिकारी व प्रखंड के बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, थानाध्यक्ष अनीश कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार, जीविका परियोजना पदाधिकारी शाहनवाज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज सहित पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक व प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है