कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 11 फरियादियों से रूबरू होकर उनके समस्याओं से अवगत हुए. इस जनता दरबार में अलग-अलग आवेदकों की ओर से अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी है. डीएम के समक्ष पारिवारिक से संबंधित एक मामले थे. जबकि वक्फ बोर्ड के अंतर्गत भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित एक, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कैंसर रोगी संबंधित एक, विद्युत विभाग से एक, पैक्स मतदाता सूची संबंधित एक, एजेंसियों की वीडियोग्राफी के भुगतान संबंधित एक, म्यूटेशन से संबंधित तीन, बंदोबस्ती के एक, शिक्षा विभाग अंतर्गत सफाई कर्मी से संबंधित एक व अन्य समस्या से अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने सभी आवेदकों के मामलों में सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्रथामिकता के आधार पर समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने इस अवसर पर पिछले साप्ताहिक आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के संबंध में अद्यतन स्थिति तथा प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन किया तथा निष्पादन को लेकर शेष लंबित मामले से संबंधित प्रतिवेदन सोमवार तक जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस जनता दरबार में डीएम के साथ प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा एवं जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है