सदर अस्पताल में 42 वार्ड के बने पीकू वार्ड को चालू करने का डीएम ने दिया निर्देश
सदर अस्पताल में 42 वार्ड के बने पीकू वार्ड को चालू करने का डीएम ने दिया निर्देश
फोटो 26 कैप्शन- सदर अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम, एसपी व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा मरीज को किस तरह से मिल रही है. इसका निरीक्षण डीएम मनेश कुमार मीणा ने सोमवार को किया. उनके साथ एसपी वैभव शर्मा, डीडीसी अमित कुमार भी साथ रहे. अस्पताल पहुंचने के बाद जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी सेवा का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह को कई दिशा निर्देश दिया. मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में बने हुए 42 वार्ड का पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. जिसे बच्चों के लिए पीकू वार्ड जल्द से जल्द संचालित हो इसको लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि गरीब मरीजों को बाहर अपनी गाढी कमाई नहीं लुटानी पड़े. इसको लेकर सरकार के द्वारा जो भी स्वास्थ्य की योजना है. वह सभी का लाभ मरीज को मिले. जिला पदाधिकारी ने खासतौर पर पिकू वार्ड यानी कि पीआईसीयू बाल चिकित्सा गहण इकाई को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा की पिकू वार्ड के संचालन में जो भी कमी है. उनसे अवगत करायें. ताकि उस कमी को पूरा किया जा सके. इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में बहुत जल्द बच्चों के लिए पिकू वार्ड का संचालन कर दिया जायेगा. जहां बच्चों को रखकर उनका इलाज किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में हमारे पास जो भी संसाधन है. उसके तहत पिकू वार्ड को संचालित किया जायेगा. साथ ही जो भी कमी है वह विभाग को पत्राचार कर इसकी मांग की जायेगी. गौरतलब हो की सदर अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए फिलहाल अभी एसएनसीयू की सुविधा उपलब्ध है. एसएनसीयू में 27 से 28 दिन तक के नवजात बच्चों को रखकर इलाज किया जाता है. पिकू वार्ड संचालित होने के बाद 27 से 28 दिन के ऊपर के बच्चे को पिकू वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जायेगा. एक खास उम्र के बच्चों के लिए यह एक यूनिट जैसा काम करेगा. जहां स्पेशलिस्ट चाइल्ड डॉक्टर की निगरानी में बच्चे का इलाज होगा. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीपीएम डॉ किसलय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है