13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

कटिहार समाहरणालय सभागार में डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. डीएम ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रखंड अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने व विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रखने का आवश्यक निर्देश दिया. समुदाय स्तर पर कार्यरत आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला और नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी स्थानीय आशा के माध्यम से प्रखंड स्वास्थ्य विभाग को नियमित रूप से रिपोर्ट करना सुनिश्चित करना है. इससे पंचायत स्तर पर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित रखा जायेगा. मां और बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग को साप्ताहिक रूप से पंचायत स्तर पर के गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं के प्रसव पीड़ा होने पर नजदीकी अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रसव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सभी गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत प्रसव स्थानीय आशा द्वारा नजदीकी अस्पताल में ही सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक रूप से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए प्रति सप्ताह जिला स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, एसीएमओ डॉ जेपी सिंह, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, जिला सुपरिटेंडेंट, एनसीडीओ, डीआईओ, सीडीओ, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे. लोगों को उपचार के बाद तत्काल दवा उपलब्ध कराने का मिला निर्देश डीएम ने समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उपचार के बाद एस्सेडिंग ड्रग लिस्ट के अनुसार दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से दवा उपलब्ध रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेली, डंडखोरा एवं बीसीएम फलका, हसनगंज और डंडखोरा को कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है. चमकी से शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट मोड रहेंगे सभी अस्पताल समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा एईएस चमकी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सभी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. जिसके लिए प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने की जरूरत है. लोगों को एईएस चमकी के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर चौपाल आयोजित करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड में कंट्रोल रूम बनाते हुए प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर संबंधित रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित करने का आवश्यक निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel