Katihar news : हथवाड़ा पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का प्रभारी डीएम ने लिया जायजा
प्रभारी जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जिला स्तर व सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बुधवार को हथवाड़ा पंचायत का दौरा किया. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन व उनके किये जाने वाले अवलोकन स्थल को चिन्हित किया.
फलका. प्रभारी जिला पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जिला स्तर व सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बुधवार को हथवाड़ा पंचायत का दौरा किया. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन व उनके किये जाने वाले अवलोकन स्थल को चिन्हित किया. प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अपनी पूरी टीम के साथ पंचायत सरकार भवन हथवाड़ा पहुंचे. उन्होंने पंचायत सरकार भवन हथवाड़ा, कृषि साख सहयोग समिति के गोदाम, पैक्स भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र, परिसर स्थित तालाब, सरकार भवन के सामने रोड के पश्चिम पार में जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी के सौजन्य से बन रहे छह तालाबों, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय झगड़ूचक परिसर, खेल का मैदान, अमोल महादलित टोला वार्ड संख्या दस के पशु शैडों का निरीक्षण, कंचनबाड़ी, ओझा बाड़ी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके द्वारा अवलोकनार्थ निम्नांकित कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. जैसे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय झगड़ूचक के खेल के मैदान की घेराबंदी का कार्य पूरा कर लेने, उसी मैदान में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के ठहराव के लिए हेलीपेड का निर्माण, खेल के मैदान से सड़क तक पहुंच पथ का निर्माण,पेभर सोलिंग, उच्च माध्यमिक विद्यालय झगड़ूचक की चहारदीवारी का निर्माण, प्लस टू विद्यालय झगड़ूचक के भवन निर्माण का कार्य पूरा ताकि मुख्यमंत्री उस भवन का उद्घाटन कर सकें. घर-घर शौचालय निर्माण कराना, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि शामिल है. मुखिया भारती कुमारी के साथ इस टीम में जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, निदेशक पंचायतीराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, अंचल पदाधिकारी सोमी पौद्दार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहिन प्रसाद, प्रखंड शिक्षा विभाग प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राणपुर समेत अनेक जिला स्तर, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है