भूकंप सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ
भूकंप सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारंभ
फोटो 27 कैप्शन- टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम प्रतिनिधि, कटिहार भूकंप से होने वाली क्षति व नुकसान से बचाव एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. सोमवार को शुरू हुई भूकंप सुरक्षा सप्ताह 28 जनवरी तक चलेगा. पखवाड़ा के निमित्त विभिन्न अनुमंडल, प्रखंड, स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहा पर प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रथ टीम एवं जिला कोर टीम सहित के माध्यम से आमजनों हितधारकों को जागरूक कर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला पदाधिका मनेश कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें अपर समाहर्त्ता सुमन प्रसाद साह एवं अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन नुरुल एन, जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कन्सल्टेन्ट, डीएम प्रोफेशनल एवं सभी कार्यालय कर्मी आदि ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण व संवेदीकरण किया गया. ससाथ ही सदर अस्पताल परिसर में भूकम्प सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल कर जागरूक किया गया तथा नाट्य कला जत्था द्वारा समाहरणालय गेट पर लघु कार्यक्रम कर नाटक प्रस्तुत किया गया. अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन, कटिहार द्वारा.भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है