डीएम ने खेरिया में बागवानी का किया निरीक्षण, मिया जकी आम व काली मिर्च का बारीकी से किया मुआयना
जिला पदाधिकारी खेरिया में बागवानी देखकर हुए प्रसन्न
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के खेरिया ग्राम स्थित प्रशांत चौधरी के नींबू, सेब व अमरूद के बागवानी, नर्सरी का निरीक्षण करने जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा पहुंचे. इस दौरान जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत झा, सहायक निदेशक शष्य सुदामा ठाकुर, सहायक निर्देशन उद्याण मधु प्रिया, सहायक निदेशक रसायन, आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस के झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोढ़ा आदि मौजूद थे. अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने खेरिया वाटिका का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान बागवानी कर रहे किसान प्रशांत चौधरी ने अपने बागवानी में लगे सभी फसलों के बारे में विस्तार रूप से जिला पदाधिकारी को जानकारी दिये. इस दौरान किसान प्रशांत चौधरी ने बताया कि उनके वाटिका में ढाई लाख रुपये किलो बिकने वाली मियां जकी आम व आगारुड जिसकी लकड़ी तीन लाख रुपये किलो बिकती है. उनका परफ्यूम बनाने में उपयोग होता है तथा चंदन की पौधा को लेकर विस्तार रूप से जानकारी दिये. जैसे पौधा को कैसे लगाये और उसमें कब और कैसे जैविक खाद का उपयोग करते हैं और इसमें लागत क्या आता है. उसमें फायदा क्या होता है आदि पर जिला पदाधिकारी को जानकारी दिये. साथ ही अपने बागवानी में लगे नींबू के बारे में बताया कि उनके बागवानी में 10 एकड़ में करीब 1200 पौधे नींबू के लगाए गए हैं. उन्हें नींबू बेचने में बाजार का दिक्कत नहीं है. उनका नींबू लेने सीमांचल वह कोसी से व्यापारी खुद आते हैं. उनका नींबू लेकर जाते हैं. इसी प्रकार सेब, नाशपाती, काली मिर्च, काली हल्दी, कॉफी, मौसमी, अमरूद, पपीता, ओल, थाईलैंड लीची जो आदि फसल भी घूम घूम कर जिला पदाधिकारी को दिखाया गया. किसान प्रशांत चौधरी ने बताया कि कि उनके बागवानी में वैसा फसल दिखे जो बिहार में नहीं होता है. जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा किसान प्रशांत चौधरी का बागवानी देख कर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने किसान प्रशांत चौधरी से जानकारी लिए की इस बागवानी में उन्हें कृषि विभाग बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. साथी नींबू की बागवानी में ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करने में फसल कैसा हो रहा है. फसल का उत्पादन क्या है. साथ ही ड्रिप से सिंचाई करने से क्या लाभ है आदि पर भी जानकारी लिये. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के पदाधिकारी को किसान प्रशांत चौधरी को और बेहतर तरीके से बागवानी करने को लेकर कृषि विभाग के द्वारा मिलने वाली लाभ दिलाने को लेकर निर्देश दिये. मौके पर जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने प्रभात खबर को बताया कि इस क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किसान जो खेती किया है. निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया कि नींबू, अमरुद व अन्य फसलों का एक महत्वाकांक्षी किसान ने कार्य किया है. उनके द्वारा व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर विभिन्न फसलों पर कार्य किया है. जैसे कॉफी का प्लांट, काली मिर्च आदि शामिल है. इनका बागवानी देखकर बेहद खुशी हुई. उन्होंने जिले के अन्य कृषकों से भी अनुरोध किया कि इस बागवानी को देखकर व इससे प्रेरित होकर अन्य किसान भी ऐसी खेती करें. और इसके लिए विभाग के द्वारा किसानों को हर संभव लाभ व बीच-बीच में प्रशिक्षण आदि दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है