Loading election data...

समेकित कृषि प्रणाली से आधारित फार्म हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

विभाग के सभी कार्याें पर जताया संतोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:53 PM

फलका. जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के कार्यों को संतुष्ट पाया. जहां थोड़ी बहुत कमी पाया गयी उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसी दौरान जिला पदाधिकारी क्षेत्र में कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किसान अमित कुमार गुप्ता के बागवानी एवं खेती किसानी का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान जिला पदाधिकारी कटिहार के अलावा अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी रंजीत झा, सहायक निदेशक शस्य सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक उद्याण मधु प्रिया, सहायक निदेशक रसायन, आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस के झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी फलका तथा प्रगतिशील किसान अमित कुमार गुप्ता मौजूद थे. इस दौरान जिला पदाधिकारी किसान अमित कुमार गुप्ता के समेकित कृषि प्रणाली से आधारित फार्म हाउस, नेट हाउस, तालाब एवं उनके बागवानी आम लीची एवं आंवला आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसान अमित कुमार गुप्ता के द्वारा बनाये गये समेकित कृषि प्रणाली से आधारित फार्म हाउस एवं नेट हाउस तथा तालाब व उसमें हो रहे मछली पालन को देखकर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए और बेहतर तरीके से खेती करते हुए अन्य किसानों को भी जागरूक करने की अपील की. उन्होंने किसान अमित कुमार गुप्ता के द्वारा किए जा रहे बेहतर तरीके से खेती किसानी एवं मछली पालन की प्रशंसा की. उन्होंने किसान अमित कुमार गुप्ता से समेकित कृषि प्रणाली से आधारित फार्म हाउस, नेट हाउस एवं तालाब निर्माण में विभाग के द्वारा क्या सहायता उपलब्ध हुआ पर भी जानकारी लिया और उन्हें कृषि विभाग से किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पर भी चर्चा की. मौके पर किसान अमित कुमार गुप्ता ने जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा को समेकित कृषि प्रणाली से आधारित फार्म हाउस में मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन, तथा नेट हाउस में हो रही खेती तथा अपने बागवानी में आम लीची व आंवला की खेती को लेकर जानकारी दिया. उन्हें एक वर्ष में कितना लागत आता है और उन्हें कितना मुनाफा होता है पर भी विस्तार रूप से बताया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के पदाधिकारी को किसान अमित कुमार गुप्ता को और बेहतर तरीके से खेती किसानी करने को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना का लाभ देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version