Katihar news : फलका देर शाम गांधी ग्राम बरेटा हाइस्कूल पहुंचे डीएम
डीएम मीणा ने स्कूल के जमीन पर गंभीरता से बात किया और स्थल निरीक्षण भी किया
फलका. मंगलवार की शाम करीब छह बजे अचानक जिला प्रशासन का काफिला फलका प्रखंड के गांधी ग्राम बरेटा हाई स्कूल के मैदान व स्कूल पहुंच गया. जिला प्रशासन के काफिले में डीएम मनेश कुमार मीणा व एडीएम आदि शामिल थे. डीएम मीणा ने स्कूल के जमीन पर गंभीरता से बात किया और स्थल निरीक्षण भी किया. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ सौमी पौद्दार को सोहथा उत्तर पंचायत में पूर्ण तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. चर्चा के मुताबिक बताया जाता है कि आगामी 28 जनवरी को कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में यहां भी आने की संभावना है. चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री उस दिन 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले कोई सरकारी प्रॉजेक्ट निर्माण की घोषणा करनेवाले हैं. इसलिए भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम होने का प्रबल संभावना जताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है