डीएम ने किया नगर निगम में संचालित योजनाओं की समीक्षा

डीएम संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:42 PM

कटिहार. जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नगर निगम अंतर्गत संचालित योजना व परियोजना के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर आयुक्त ने पिछली बैठक की कार्रवाई व अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यों को सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिसमें स्वच्छता प्रशाखा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई, सभी संसाधनों का रखरखाव की अच्छी व्यवस्था, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अंतर्गत प्लास्टिक छापेमारी, दुर्गा पूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा के दौरान कृत्रिम तालाब पोखर बनाकर मूर्ति विसर्जन, कचरा डंपिंग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन, कचरा निस्तारण, कंपोस्टिंग स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण हर घर सम्मान के अंतर्गत शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास शहरी) के अंतर्गत आवास बनाना एवं राशि का भुगतान समय पर करना, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत सोख्ता का निर्माण, पोखर व तालाब का निर्माण, चापाकल अधिष्ठापन करने का आदेश दिया गया है. साथ ही 14वीं वित्त आयोग निधि, मुख्यमंत्री नाली-गली योजना निधि, राज्य योजना निधि, नगर निगम निधि, षष्ठम राज्य वित्त आयोग निधि, 15वें वित्त आयोग निधि आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति कर-होर्डिंग टैक्स, राजस्व (अन्य स्रोत), दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभिन्न घटकों के अधीन से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन पर समीक्षा की गयी. साथ ही सामाजिक जागरूकता एवं संस्था विकास, शहरी फुटपाथ विक्रेता को सहायता, आश्रय विहिन के लिए आश्रय स्थल, वेंडिंग जोन, हर घर नल का जल शहरी क्षेत्र, मोबाइल टावर, अतिक्रमण संबंधित मामले, लोक सूचना का अधिकार, लोक शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री की शिकायत पोर्टल, जिला पदाधिकारी का जनता दरबार, उच्च न्यायालय पटना, व्यवहार न्यायालय कटिहार से संबंधित मामले, जन्म-मृत्यु निबंधन संबंधित विवरणी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन आदि पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. जिला पार्षद अशोक अग्रवाल एवं महापौर ऊषा अग्रवाल ने शिकायत एवं सुझाव दिया. जिसके आधार पर डीएम ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version