12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम, एसपी ने गोगाबिल झील का लिया जायजा

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम, एसपी ने गोगाबिल झील का लिया जायजा

अमदाबाद प्रखंड में अवस्थित गोगाबिल झील में आगामी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. शुक्रवार को कटिहार डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से चल रहे तैयारी की जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. ज्ञात हो कि प्रखंड में अवस्थित जंगला टाल मौजा अंतर्गत गोगाबिल झील को सौंदर्यीकरण करने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक कवायद चल रही है. सौंदर्यकरण को लेकर 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगाबिल झील में दर्जनों साइबेरिया एवं हिमालयन प्रजाति के पक्षी पहुंचती है. खासकर ठंड के मौसम में करीब सैकड़ों प्रजाति के साइबेरिया व हिमालयन पक्षी गोगाबिल झील में आती है. बताया गया कि पर्यटन स्थल भी बनाने के लिए प्रशासनिक कवायद चल रही थी. हालांकि अब तक कुछ खास विकसित नहीं हुआ है. गोगाबिल झील का अमदाबाद प्रखंड से जलकर के रूप में प्रत्येक वर्ष डाक होती थी. इससे बड़े पैमाने पर मछली मारी जाती थी. कुछ वर्षों से गोगाबिल झील से मछली मारना वर्जित हो गया है. इसे सौंदर्यीकरण के लिए कवायद जारी है. मुख्यमंत्री की आगमन की तैयारी भी जोर-जोर से चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी को लेकर जिला एवं मनिहारी अनुमंडल के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शुक्रवार को गोगाबिल झील पहुंचे थे. मौके पर जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार में 28 जनवरी को प्रगति यात्रा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की भ्रमण करेंगे. गोगाबिल झील पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायत का भी भ्रमण करेंगे. मौके पर एडीएम सुमन प्रसाद साह, मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, डीसीएलआर अशोक कुमार, बीडीओ दुर्गेश कुमार, मनिहारी बीडीओ सनत कुमार, अमदाबाद सीओ स्नेहा कुमारी, आरओ अनुपम कुमार, मनिहारी सीओ निहारीका कुमारी, अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, मनिहारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, पीओ संजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एमओ रहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें