तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू का पूर्व निर्धारित समय पर हो परिचालन, चैंबर
तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू का पूर्व निर्धारित समय पर हो परिचालन, चैंबर
प्रतिनिधि, कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एनएफ रेलवे के कटिहार मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू 07537 का पूर्व निर्धारित समय के अनुसार परिचालन की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री और कटिहार सांसद तारिक अनवर को भी भेजी गयी है. चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर मंडल रेल प्रबंधक को लिखे गए पत्र की जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू 07537 का परिचालन अपराह्न 5.30 से किया जाता था. इस ट्रेन से खासकर सरकारी नौकरी पेशा बड़ी संख्या में यात्रा करते थे. जिससे अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति रेलवे को होती थी. पर इधर कुछ दिनों से तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू 07537 का परिचालन अपराह्न 5.30 से घटाकर 4.30 बजे कर दिया गया है.कटिहार शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों से मनिहारी, तेजनारायणपुर और अमदाबाद जाकर नौकरी और व्यवसाय करने वालों के लिए यह ट्रेन लाइफ लाइन मानी जाती है. लेकिन ट्रेन के समय में परिवर्तन कर देने से उपरोक्त क्षेत्रों के दूर-दराज गांवों में जाकर नौकरी करने वाले खासकर शिक्षक और महिला शिक्षिका रेल यात्रा करने से वंचित हो रहे हैं. इससे रेलवे को राजस्व की भी क्षति हो रही है. महासचिव ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह करते हुए रेल यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए तेजनारायणपुर-कटिहार डीएमयू 07537 का परिचालन पूर्व निर्धारित समय पर कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है