27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मति के नाम पर अनावश्यक न काटे बिजली : तारकिशोर

पूर्व डिप्टी सीएम ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संग की बैठक, निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया निर्देश

कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विद्युत अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ,कटिहार आशीष रंजन तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बारसोई मिथिलेश कुमार रजक एवं दोनों प्रमंडलों के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य अधिकारी के साथ विद्युत से संबंधित समस्याओं पर बैठक की. बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पूरे जिले में नियमित विद्युत आपूर्ति, बलिया बेलौन एवं सालमारी पावर सब स्टेशन के निर्माण की प्रगति, पावर सब स्टेशन प्राणपुर को पावर सब स्टेशन मनिहारी से 33 केवीए केबल द्वारा जोड़ने, ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन, विद्युतीकरण एवं रिकंडक्टिंग आदि सभी मुद्दों पर चर्चा की. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने नियमित विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने एवं मरम्मत कार्य के नाम पर अनावश्यक घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रखने पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने इस प्रचंड गर्मी में हर हाल में सभी स्तर पर विद्युत आपूर्ति जारी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र में रामपुर, बठैली एवं सिरनिया राजस्व ग्राम में नया पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पावर सब स्टेशन मनिहारी को पावर सब स्टेशन प्राणपुर से जोड़ने के लिए 23 किलोमीटर लंबा केवल लगाया जा रहा है. जो निर्वाध विद्युत आपूर्ति में सहायक होगी. इसके साथ ही पावर सब स्टेशन सालमारी नवंबर 2024 में एवं पावर सबस्टेशन बलिया बेलौन मार्च 2025 तक चालू हो जायेगी. उन्होंने कटिहार नगर में अधूरे रिकंडक्टिंग कार्य तथा बचे हुए बाँस -बल्ले के सहारे की जा रही विद्युत आपूर्ति वाले मोहल्ले में अविलंब विद्युतीकरण कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. केंद्र एवं राज्य सरकार हर हालत में विद्युतीकरण कार्य को पूर्ण कराना चाहती है. इस भीषण गर्मी में कृषि फीडर को लगातार विद्युत आपूर्ति करने को कहा. जिससे कि खरीफ फसलों के पैदावार में बाधा उत्पन्न ना हो. उन्होंने कनीय अभियंताओं द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के फोन कॉल को नहीं रिसीव किये जाने की लगातार मिल रही शिकायत पर विद्युत अधीक्षण अभियंता को ऐसे विद्युत कनीय अभियंता को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही नियंत्रण कक्ष में दूरभाष की संख्या बढ़ाने को कहा. जिससे सभी उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें