अनजान नंबर के लोगों के साथ न करें वीडियाे कॉलिंग: एसपी
जिले में बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को एसपी जितेंद्र कुमार साइबर थाना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाइव होकर जागरूक अभियान चलाया.
कटिहार. जिले में बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को एसपी जितेंद्र कुमार साइबर थाना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाइव होकर जागरूक अभियान चलाया. लोगों को साइबर ठगो से बचने की भी सलाह दी. एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी ठगी करने को लेकर तरह-तरह की हथकंडे अपनाते हैं. जिसमें महिलाओं व लड़कियों का न्यूड फोटो डालकर ब्लैकमेलिंग भी कर लाखों की ठगी करते हैं. अगर इस प्रकार के कॉल आये तो उन्हें रिसीव न करें अगर भूल बस कॉल रिसीव हो जाती है तो उसमें किसी प्रकार की जानकारी मांगने पर उसे न दें. क्योंकि कोई बैंक सीधे तौर पर अपने उपभोक्ता को फोन नहीं करता है. अगर फोन आता है तो बैंक में उपस्थित होकर जानकारी से अवगत हो लें. हाउस अरेस्ट को लेकर भी इन दिनों काफी फोन आता है. ऐसे में अविलंब अपने बच्चों से संपर्क करें. अपना दस्तावेज, खाता नंबर, यूपीआइ नंबर किसी से भी शेयर न करें. सावधानी ही सुरक्षा है. न्यूड लड़की व महिलाएं वीडियो कॉल कर आपका स्क्रीन स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता है. इसलिए अनजान नंबर के लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग न करें.
कटिहार में हुए मैट्रिमोनियल फ्रॉड
कटिहार में ऑनलाइन मेट्रिमोनियल से तीन फ्रॉड हुए हैं. साइबर अपराधी मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल डालने वालों से संपर्क साधते हैं. शादी की बात कर कई निजी जानकारी उसके प्रोफाइल से या सीधी तौर पर ले लेते हैं. उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर वह ठगी का सिलसिला जारी होता है. इसके बाद अच्छी खासी राशि उसके खाते से निकासी कर लेते हैं.
बिजली बिल व कृषि संयंत्र देने में ठगी
बिजली बिल व किसानों को कृषि संयंत्र के नाम पर साइबर ठग ठगी करते हैं. इसमें ज्यादातर किसानों को टारगेट किया जाता है. किसानों को कम कीमत में कृषि यंत्र देने का झांसा दिया जाता है. इसके चंगुल में किसान फंस जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं. कोरियर फ्रॉड में लोग बड़ी आसानी से फंस जाते हैं. लिए प्रोडक्ट वापस करने या फिर डिलीवरी करने के नाम पर ओटीपी मांग कर उसके मोबाइल के सारी डिटेल साज द्वारा मांगे गए प्रोडक्ट के फंसने, रिटर्न कर देने की बात कह देने पर ओटीपी की मांग की जाती है. इसके बाद लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देते हैं. शुरुआत में नौकरी संबंधी वीडियो दिखाते हैं. कुछ पैसे भी देते है. इसके बाद मोटी रकम ठग लेते हैं.
डीजिटल हाउस अरेस्ट
साइबर अपराधी फोन के माध्यम से बेटे-बेटी की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डीजिटल हाउस अरेस्ट कर लेते हैं और मनचाही डिमांड पूरी कराते हैं. इस दौरान अपराधी फोन काटने नहीं देते हैं. एसपी ने बताया कि ऐसे मामले में घबराये नहीं और अपने बच्चों से संपर्क करें तथा इसकी जानकारी संबंधित थाना को या फिर निकटतम थाने को दें. इसके साथ ही शातिर वाट्सएप पर वीडियो कॉल करती है. खुद न्यूड हो जाती है और स्क्रीन वीडियो बनाकर रख लेती है. दूसरे दिन से पुलिस बन ठग ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं.पुलिस के नाम पर दी जाती है धमकी
लोगों को पुलिस वाला बनकर फोन करता है. महानगरों और हॉस्टल में रहकर पढ़ रहे बेटे या बेटी की गिरफ्तारी का डर दिखाता है. कई बार कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया जाता है. शुरुआत में जेल भेजने की धमकी देता है और ठगी करता है. खुद को बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी या बैंक मैनेजर बता लिमिट बढ़ाने, केवाईसी करने, रिवार्ड प्वाइंट मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं. कस्टमर को फोनकर बिल बकाया होने, मीटर अपडेट नहीं होने, बिजली कट का भय दिखाकर बंधक बनाकर मोबाइल से हटने नहीं दिया जाता है और ठगी कर लेते हैं.ट्रेडिंग में मुनाफा दिखाकर ठगी
ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाने, पैसा निवेश करने, दोगुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते हैं. यह शातिर पहले फायदा भी देते हैं. उसके बाद मोटी रकम ऐठ लेते हैं. एसपी ने बताया कि जिले में इस प्रकार का मामला घटित हुई है. जिसे लेकर साइबर थाना में कांड भी दर्ज है.
क्रिप्टो करेंसी व शेयर फ्रॉड
शेयर मार्केट के नाम पर साइबर ठग बड़े लोगों को फंसाते हैं. फिर उनसे अच्छा रिश्ता बना कर लंबा खींचते हैं. करीब छह महीने से साल भर में करोड़ों की ठगी कर लेते हैं. जिले में क्रिप्टो करेंसी एवं शेयर को लेकर फ्रॉड हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है