25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइवर अपराधियों ने चिकित्सक को सेक्सटॉर्शन में फंसा कर 4.65 लाख रुपये ठगा

आईपीएल मैच देखने के दौरान अचानक आया था एक वीडियो कॉल

कटिहार. जिले के कदवा थाना क्षेत्र में मौजूद एक चिकित्सक को साइबर अपराधियों ने सेक्स एक्सटॉर्शन के मामले में फंसा कर 4.65 लाख रुपये ठग लिया. जिले में साइबर थाना खुलने के बाद भी साइबर अपराधी लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी एवं ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं. साइबर अपराधी नया हथकंडा अपनाकर वीडियो कॉल पर गंदा वीडियो दिखा कर लोगों को फंसा कर ब्लैकमेलिंग का धंधा एवं गिफ्ट फंसने-फंसाने के नाम पर यह गोरख धंधा जारी है. कदवा में तैनात डॉक्टर को साइबर अपराधियों ने सेक्स एक्सटॉर्शन का झांसा में फंसा कर 4.65 लाख रुपये ठग लिया. चिकित्सक ने कहा कि आईपीएल मैच देखने के दौरान अचानक एक वीडियो कॉल आया. जिसे गलती से डॉक्टर ने रिसीव कर लिया. इस दौरान उनके मोबाइल में गंदा वीडियो को देखते ही उसने मोबाइल फोन कट कर दिया.

साइबर अपराधियों ने ब्लैकमेलिंग की शुरू

महज कुछ सेकंड की वीडियो को लेकर उनके पास एक कॉल आया और उन्हें कहा वह गलत वीडियो देख रहे थे. जिस कारण उनपर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. ऐसे ही भयादोहन करते हुए डॉक्टर से मोटी रकम 4.63 लाख ऐंठ लिया. तब डॉक्टर को समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गये है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन से कर आरोपितों के विरुद्ध कांड दर्ज कराया.

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है. आये दिन शहर-शहर, गांव-गांव से सेक्स एक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर इस तरह से रुपये ऐठा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ऐसे ठगों के झांसे में नहीं आना है. ऐसे अपराध होने पर तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को देना चाहिए.

साजिद आलम, पुलिस निरीक्षक, साइबर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें