ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर चिकित्सक ने दी सफाई
ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर चिकित्सक ने दी सफाई
कटिहार. शहर के न्यू मार्केट स्थित ममता नर्सिंग होम में शुक्रवार को कोढ़ा संदलपुर के रहने वाली 20 वर्षीय शबाना परवीन की मौत पर ममता नर्सिंग होम के संचालक सह डॉ नियाज आलम ने कई खुलासे किये. मृतका के परिजनों के लगाये गये आरोप गलत सीजर के दौरान शबाना की मौत को उन्होंने बेबुनियाद बताया. डॉ नियाज आलम ने बताया कि गर्भवती शबाना परवीन डिलीवरी के लिए ममता नर्सिंग होम में सुबह 8:30 बजे पहुंची थी. मरीज की हालत काफी गंभीर थी. यह एक एक्लेम्पसिया का मामला था. जिसमें मरीज को बार-बार दौरा पड़ रहा था. बार-बार मरीज में ऐंठन हो रही थी. सारे स्थिति को मरीज के परिजनों को बताया गया था. मरीज की स्थिति काफी गंभीर है. मरीज की जान को खतरा है. यह जानकर परिजनों ने उनका ऑपरेशन करने को कहा. सुबह नौ बजे मरीज का ऑपरेशन किया गया. जहां बच्चे के जन्म के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे को निकू भेज दिया गया. साथ ही मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ निगरानी में रखा गया. मरीज को बार-बार दौरा पड़ रहा था और उन्हें नियंत्रण किया जा रहा था. दोपहर के तीन बजे मरीज की हालत और बिगड़ी और दौरा पड़ने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती ही चली गयी. लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सका और हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गयी. मरीज की गंभीर स्थिति को लेकर उनके परिजनों को पहले ही आगाह कर दिया गया था. रही बात ऑपरेशन के नाम पर 40 हजार रुपये लेने की तो यह सरासर गलत है. मरीज के ऑपरेशन में और बच्चे के इलाज में 40 हजार रुपये खर्च बताये गये थे. लेकिन परिजनों ने राशि नहीं दिया था. शाम के चार बजे मरीज की मौत की पुष्टि करने के बाद परिजन उनके शव को लेकर चले गये. गलत ऑपरेशन से मरीज की मौत की बात पूरी तरह से यह गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है