महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने निकाला कैंडिल मार्च

डॉक्टरों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:52 PM

कटिहार. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टरों ने कटिहार शहर में मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च सदर अस्पताल परिसर से शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए शहर के शहीद चौक पर पहुंची. जहां इस घटना के विरोध में डॉक्टरो ने जमकर विरोध जताया. शहर के शहीद चौक पर डॉक्टर ने पहले दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना की. एसोसिएशन के सचिव डॉ केके मिश्रा ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. महिला डॉक्टर के साथ हुई इस घटना ने सभी को झंझोर कर रख दिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो सकें. डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर जो कानून बनाया गया है. यदि सरकार उसे शक्ति से लागू करें तो इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कोई भी हजार बार सोचेगा. डॉ प्रेम रंजन ने कहा कि पहले तो डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना होती थी. लेकिन इस घटना से सभी डॉक्टर काफी मर्माहत है. इस अवसर पर डॉ एके देव, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आर सुमन, डॉ एस सरकार, डॉ रंजना झा, डॉ अपर्णा डे, डॉ लक्ष्मी सेन, डॉ गाजी शरीक, डॉ कुमार शंभू नाथ, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ रीना भगत के अलवा मेडिकल कॉलेज के कई पीजी डॉक्टर के साथ बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय मंत्री सुभाष चंद्र महतो व कई स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version