प्राणपुर के पांच आत्मा समूह की ओर से बनी सामान पर बनी डॉक्यूमेंट्री
जूट खेत में कटिंग का दिल्ली से आयी दो सदस्यीय टीम ने लिया जायजा
कटिहार. ओडीओपी भारत सरकार नई दिल्ली वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से आयी दो सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को जिले के प्राणपुर प्रखंड के काठघर पंचायत के जल्ला हरेरामपुर पहुंचकर आत्मा समूह ने द्वारा जूट से बनायी जा रही सामानों पर डॉक्यूमेंट्री बनायी. दो सदस्यीय टीम में दीपक अवस्थी, नरेन्द्र वैहरा के साथ जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सोनैली शीतल के निर्देश पर दो कर्मियों में एमएस एमई मित्र संजीव कुमार, ओशो रजनीश के साथ आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा, नारायण मोहली भी शामिल थे. भारत सरकार वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से आयी टीम में दीपक अवस्थी, नरेन्द्र वैहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को वो एक जिला एक उत्पादन मुहिम के तहत प्राणपुर में जूट से बनने वाले हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को लेकर एक शार्ट फिल्म बनाया गया. जूट उद्योग व उद्यमियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. फिल्म को वो लोग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत इन्वेस्ट इंडिया को सुपुर्द करेंगे. आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड के काठघर पंचायत के जल्ला हरेरामपुर में आत्मा समूह द्वारा पांच ग्रुप जूट आधारित सामान पर कार्य कर रही है. यहां पर पूरी तरह से जूट आधारित जूट की चटाई बनायी जा रही है. जो चटाई मशीन द्वारा बनायी जाती है. उसको महिलाओं द्वारा हाथों से बनाया जा रहा है. जिसका भारत सरकार से आयी दो सदस्यीय टीम द्वारा जूट के उपर बनाये गये सामानों का डॉक्यूमेंटी बनाया गया. बाल्मिकी मंडल के जूट की खेत में जूट की कटाई का आत्मा एवं उद्योग विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कटिंग का जायजा लिया गया. आत्मा के उपपरियोजना निदेशक एसके झा ने बताया कि शरीफगंज के राजकुमार यादव द्वारा डोरमेट हथकरघा के द्वारा बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है