29 से होने वाली बीटेक, एलएलबी परीक्षा को लेकर संशय
केबी झा कॉलेज के सहायक परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य को लिखा पत्र
29 अप्रैल से शुरू होने वाली एक साथ बीटेक के तीन खंड व एलएलबी के दो खंडों की परीक्षा के लिए केबी झा कॉलेज को पूर्णिया विवि परीक्षा विभाग द्वारा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर अब संशय बरकरार है. ऐसा इसलिए की सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ मिलन कुमार ने केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह को एक पत्र लिखकर संशय जाहिर किया है. उनका कहना है कि बीटेक पार्ट थर्ड 2024 परीक्षा का यहां केंद्र बनाया गया है. इसमें एमएलटी रामबाग पूर्णिया, मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी किशनगंज के छात्र- छात्राओं के लिए दूसरी पाली में डेढ बजे से साढे चार बजे तक समय निर्धारित किया गया है. जबकि बीटेक पार्ट द्वितीय 2024 की परीक्षा इन्हीं सब महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र बनाया गया है. इन लोगों की परीक्षा पहली पाली में सुबह साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक होगी. वहीं बीटेक पार्ट फोर्थ 2024, एमएलटी रामबाग पूर्णिया, मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी किशनगंज पहली पाली में सुबह साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक 29 अप्रैल से 18 मई तक होगी. एलएलबी पार्ट द्वितीय 2024 एंड एलएलबी पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा दो पालियों में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक एवं दूसरी पाली में डेढ बजे से शाम साढे चार बजे तक 29 अप्रैल से 18 मई तक होना है. केबी झा काॅलेज बीएमटी लॉ कॉलेज पूणिया, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया और एसडी लॉ कॉलेज कटिहार का केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा को लेकर बरकरार संशय को लेकर बताया कि केबी झा कॉलेज को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा अधिग्रहित करा लिया गया है. महाविद्यालय कब खाली होगा काउंटिंग तक जारी रहने से परीक्षा लेना मुश्किल ही नहीं बाधारहित को लेकर परीक्षा पर संशय बरकरार है. मामले में केबी झा काॅलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वस्तु स्थिति से विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है