दहेज लोभी पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, काटा कान

11 वर्ष पहले हुई थी शादी, कई बार हो चुकी है पंचायती

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:57 PM

बारसोई. प्रखंड के बसलगांव पंचायत स्थित खोखाडांगी गांव में एक पति ने दहेज के लिए अपने पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसके दाएं कान का निचला हिस्सा कट गया है. इतना ही नहीं जलाने की नीयत से उसके शरीर पर केरोसिन भी डाला. पीड़िता के पिता विभोर पंचायत के जोकलबाड़ी निवासी अयनुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री अन्तरी खातून का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 11 वर्ष पहले बसलगांव पंचायत स्थित खोखाडांगी गांव निवासी मनेरूल उर्फ पूरपुर से हुई थी. कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. पर बाद में दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई है. समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया है. आगे से ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत भी दी गयी. पर, उसके बाद भी ऐसी घटना घट गयी. पीड़िता के भाई सफीक ने बताया कि उसकी बहन पर जान लेने के इरादे से धारदार हथियार से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह अपने पिता व परिजनों के साथ बहन के ससुराल पहुंचे. तत्काल उसे बारसोई अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में कचना थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जैसे ही आवेदन मिलेगा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version