डॉ सतीशचंद्र बने केबी झा कॉलेज के अर्थपाल

डॉ सतीशचंद्र बने केबी झा कॉलेज के अर्थपाल

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:32 PM

कटिहार. केबी झा कॉलेज के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ सतीशचंद्र मिश्रा को केबी झा कॉलेज का नया अर्थपाल नियुक्त किया गया है. पीयू के कुलसचिव प्रो एपी गुप्ता ने 27 जुलाई को एक पत्र जारी कर केबी झा कॉलेज के अर्थपाल के रूप में उन्हें नियुक्त किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि उन्हें अर्थपाल केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर बनाया गया है. मालूम हो कि केबी झा कॉलेज के पूर्व अर्थपाल विनय कुमार पांडेय के पीयू के लीगल सेल में डिप्टी रजिस्टार के पद पर नियुक्त किये जाने के बाद से केबी झा कॉलेज में अर्थपाल का पद खाली चल रहा था. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एचके सिंह द्वारा विवि को अर्थपाल की नियुक्ति को लेकर आवेदन दिया गया था. इसके लिए कॉलेज के तीन शिक्षकों के नामों की सूची विवि भेजी गयी थी. जिसमें वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ सतीशचंद्र मिश्रा को केबी झा कॉलेज का अर्थपाल के रूप में अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया है. डॉ सतीशचंद्र मिश्रा के केबी झा कॉलेज के अर्थपाल के पद पर नियुक्त किये जाने के बाद से बधाई का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में लेखापाल श्रीधर ठाकुर, डॉ मतिनाथ मिश्रा, डॉ जितेश कुमार, डॉ मिलन कुमार, डॉ अब्दुल मन्नान, डॉ मो जकारिया, पीटीआइ पशुपति झा, प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान, राहुल आनंद, शशि कपूर के अलावा अन्य शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version