14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका सीएचसी का डीआरडीए ने किया औचक निरीक्षण

मरीजों से बात कर समस्याओं को जाना

फलका. जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देश पर बुधवार को निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सुदामा प्रसाद सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी व कर्मियों का बायोमेट्रिक से बनाए जा रहे उपस्थिति व एफआरएचएस के माध्यम से बनाए जा रहे उपस्थित का अवलोकन किया गया. अस्पतालों में उपलब्ध ओपीडी एवं आईपीडी के औषधि के बारे में भी जानकारी ली गयी. पैथोलॉजी में कुल कितने प्रकार के जांच हो रही है, इनसे संबंधित भी ब्योरा लिया गया. इनके साथ-साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध हो इसको लेकर के भी मरीज से भी बातचीत करते हुए फीडबैक लिए जहां संतोष जनक पाया गया. औचक निरीक्षण के दौरान एक्सरे कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, कोल्ड चेन कक्ष, ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, भव्या काउंटर , कार्यालय, वार्ड एवं ओपीडी में चिकित्सा की उपलब्धता सहित कई बिंदुओं पर जांच किये. अवसर पर डीआरडीए निरीक्षक सुदामा प्रसाद सिंह ने कहा कि वाचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई काफी बेहतर मिला और अन्य सुविधा भी संतोषजनक पाया गया जो कुछ थोड़ी बहुत कमी पाई गई उसमें सुधार लाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, डॉक्टर रंजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुश्ताक अंसारी, प्रधान सहायक, आशीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, बीसीएम रंजीता कुमारी, पिंटू पासवान, तूफान दत्ता सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें