11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले कैडेट को डीआरएम ने किया सम्मानित

रेलवे स्काउट एंड गाइड की तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन

कटिहार. रेलवे स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रैली का शनिवार की रात एवं रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम का समापन डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने की. रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की थर्ड स्टेट रैली के समापन के मौके पर रेलवे महिला समिति की अध्यक्षा मीता कुमार भी अपने टीम के साथ मुख्य रूप से मौजूद थी. समापन के मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार और महिला रेल समिति की अध्यक्षा मीता कुमार द्वारा रेलवे स्काउट एंड गाइड के वाले यूनिट का पार्टिसिपेंट यूनिट लीडर सोनू कुमार, अंकित कुमार, निभा कुमारी,तनवीर आलम को हर एक प्रतियोगिता का एक शील्ड देकर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया. इस शिविर में ओवर ऑल चैंपियन का शील्ड सरोजनी नायडू ओपन टीम को मिला. जिसका टीम लीडर नैना कुमारी इस अवॉर्ड को रिसीव की जबकि रनर उप चैंपियन जो की. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोवर क्रू को मिला जिसके टीम लीडर मनीष कुमार इस अवॉर्ड को रिसीव किया.

सामाजिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना

समापन के अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत रेलवे स्काउट एंड गाइड के थर्ड जिला रैली काफी सफल रहा. उन्होंने कहा की स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है. यह व्यक्ति में छिपे गुणों को निकालकर उनके नजरिए को विकसित करने का एक बहुआयामी कार्यक्रम है. समापन समारोह के दौरान स्काउट और गाइड के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोक कला का बखूबी प्रदर्शन किया. स्काउट एंड गाइड के मीडिया प्रभारी रोहित कुमार प्रसाद में बताया की इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चे स्वयं की देखरेख घर और परिवार से दूर रहकर कैंप में कैसे करते हैं, अपने सामानों की देखभाल और बिना बर्तन के कैसे खाना बनाने आदि का अनुभव प्राप्त करते है. इस मौके पर कटिहार मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सिनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलात, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य अधिकारी कुमार जितेंद्र सिंह सहित सभी रेल अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.इस शिविर को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सचिन पावेल सामद, डीटीसी अभिषेक कुमार, जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार , शिव प्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार प्रसाद, वीरेंद्र कुमार राम, अनीता, निलेश, तनवीर, मिथलेश कुमार , शिव कुमार राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, अनीता कुमारी, निभा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, नैना कुमारी सहित कई स्काउट एंड गाइड के कई सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे लगभग 125 स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें