Katihar news : 20 दिनों में 121 किलो गांजा, 572 ग्राम स्मैक सहित 76 लाख रुपये का मादक पदार्थ किया बरामद
ऑपरेशन क्लीन के तहत कटिहार पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता
कटिहार. एसपी के निर्देश पर जिलान्तर्गत नशीला पदार्थ के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत समकालीन अभियान में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक माह का निर्धारित किया गया है. निर्धारित ऑपरेशन क्लीन के तहत समकालीन अभियान 15 नवंबर से 05 दिसंबर तक पूरे जिले का समीक्षा किया गया. समीक्षोपरांत पाया गया कि गांजा, स्मैक, प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ हथियार भी बरामद किया गया है. इसके साथ भारी मात्रा में राशि की बरामदगी की गयी है. जिसमें गांजा 121.3452 किलोग्राम व स्मैक 572.75 ग्राम तथा कफ सिरफ 25.900 ली बरामद हुआ है. जिसका अनुमानित मूल्य 76 लाख रुपये है. साथ ही सात हथियार व 23 कारतूस को भी बरामद किया गया है. उक्त अभियान से संबंधित जिले में कुल 37 कांड दर्ज करते हुए 50 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी एवं 2,25,302/- रुपये बरामद किया गया है. ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत समकालीन अभियान पूर्ण के होने के उपरांत एनडीपीसी की बरामदगी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है