नशे में युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
नशे में युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
कोढ़ा रौतारा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रूपेश कुमार पोद्दार, रौतारा बाजार का निवासी है. गश्ती के दौरान पुलिस को वह संदिग्ध अवस्था में दिखा. रोकने पर उसके नशे में होने का संदेह हुआ. जिसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि रौतारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें. ताकि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है