डीएस कॉलेज एनसीसी कैडेटो ने दिया स्वच्छता का संदेश
डीएस कॉलेज एनसीसी कैडेटो ने दिया स्वच्छता का संदेश
– कॉलेज परिसर में साफ-सफाई कर किया जागरूक कटिहार 35 बिहार बटालियन के अंतर्गत आने वाले डीएस कॉलेज एनसीसी इकाई ने रविवार को स्वच्छ भारत अभियान मनाया. इसका नेतृत्व एनसीसी पदाधिकारी लेफ्ट प्रो हर्षवर्द्धन कुमार ने की. इस दौरान कॉलेज परिसर में साफ सफाई कर लोगों व युवाओं को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ मन से शरीर स्वस्थ रहता है. इसके लिए एनसीसी इकाई के सदस्यों ने अपने आसपास माहौल को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. एनसीसी पदाधिकारी लेफ्ट. हर्षवर्धन कुमार तथा कॉलेज के सभी कैडेटों के द्वारा कॉलेज में सफाई अभियान तथा स्वच्छता को लेकर कैडेटों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है