पीयू शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष व महासचिव के पद पर डीएस कॉलेज के शिक्षकाें का कब्जा

डीएस कॉलेज के मनोज परासर अध्यक्ष, रतन दास बने महासचिव

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:50 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि शिक्षक महासंघ के चुनाव में डीएस कॉलेज के शिक्षकों ने कब्जा जमाने में इस वर्ष भी सफल रहे हैं. इससे पूर्व शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष पद पर डॉ मनोज पराशर एमएलए आया कॉलेज कस्बा व महासचिव के पद पर डॉ विनोद कुमार ओझा डीएस कॉलेज के 2019 में निवाचित हुए थे. इस वर्ष पुन: शिक्षक महासंघ के चुनाव में एमएलए आया कॉलेज कस्बा जो फिलवक्त डीएस काॅलेज में प्रतिनियुक्ति पर डीएस कॉलेज के हिन्दी विभाग के डॉ मनोज परासर अध्यक्ष व इतिहास विषय के डॉ रतन कुमार दास महासचिव के पद पर विजयी हुए हैं. मालूम हो कि डॉ विनोद कुमार ओझा ललितनारायण मिथिला विवि दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने के कारण इस बार उन्होंने शिक्षक महासंघ के चुनाव से अपने आपको अलग कर लिया था. उनके जगह पर डीएस कॉलेज के इतिहास विषय के डॉ रतन कुमार दास ने भाग्य नामांकन पचा दाखिल किया था. डीएस कॉलेज से ही पीयू शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष व महासचिव के पद पर निर्वाचित होने पर पर डीएस कॉलेज शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. पीयू शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ मनोज पराशर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 151 मतदाताओं में डॉ चन्देश्वरी कुमार मिश्रा को 46, डॉ बंदना भारती को 48 जबकि उन्हें 57 वोट मिले. इस तरह से वे अध्यक्ष पद पर पुन: कब्जा जमाने में सफल रहे. जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 150 मतदाताओं में जीएलएम कॉलेज बनमनखी के कौशल किशोर प्रसाद को सबसे अधिक 83, डॉ राजेश कुमार नियोगी को 67 मत मिले. महासचिव पद के लिए 151 मतदाताओं मे डॉ अंकिता विश्वकमा को 21, डॉ जागृति को 55 और डीएस कॉलेज के इतिहास विषय के डॉ रतन कुमार दास 75 वाेट लाकर विजेता बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version