डीएस कॉलेज के बीसीए समन्वयक ने दिया इस्तीफा, अफरा- तफरी

डीएस कॉलेज के बीसीए समन्वयक ने दिया इस्तीफा, अफरा- तफरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:24 PM

– कॉलेज प्रशासन ने आपाधापी में शिक्षकों से मांगा आवेदन – व्यक्तिगत बता रही इस्तीफे का कारण प्रतिनिधि, कटिहार डीएस कॉलेज का बीसीए विभाग में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. डीएस कॉलेज बीसीए समन्वयक डॉ विपाशा राहा ने चार जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दी. कुछ दिनों में ही बीसीए की परीक्षा होने वाली है. बीसीए समन्वयक का कार्यकाल तीन वषों तक के लिए होता है. समय से पूर्व ही इस्तीफे से कॉलेज प्रबंधन व शिक्षकों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आपाधापी में बीसीए समन्वयक पदभार के लिए कॉलेज प्राचार्य द्वारा शिक्षकाें से आवेदन मांगा गया है. बीसीए समन्वयक द्वारा इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है. कॉलेज शिक्षकों में कई तरह के चर्चा की जा रही है. कई लोगों का मानना है कि बीसीए में अर्थशास्त्र, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के शिक्षक कोडिनेटर बनाये जा सकते हैं. कई शिक्षाविदों में चर्चा है कि डॉ विपाशा राहा को आईक्यूएससी टीम के सदस्य बनाये जाने व एनएसएस एक यूनिट का इंचार्ज, भौतिकी विभागाध्यक्ष रहने के कारण कार्यभार अधिक होने की स्थिति में परेशानी होना लाजमी है. विदित हो कि भौतिकी विभाग में दो ही शिक्षक हैं. महिला प्रध्यापिका डॉ विपाशा राहा और पुरूष प्राध्यापक में डॉ स्वामी नंदन हैं. पीजी के छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में कभी कभार परेशानी हो जाती है. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने चार जनवरी को जारी पत्र में बताया कि डॉ विपासा राहा समन्वयक बीसीए से चार जनवरी को बीसीए समन्वयक पद से त्यागपत्र दे दिया है. इच्छक शिक्षकों से आग्रह किया गया है कि बीसीए का समन्वय बनना चाहते हो वे 15 जनवरी तक प्रधान सहायक के पास अपना आवेदन विचारार्थ उपलब्ध करा दें. इधर बीसीए के पूर्व समन्वयक डॉ विपाशा राहा ने बताया कि उन्होंने बीसीए समन्वयक से अपने व्यक्तिगत कारणों से त्यागपत्र दिया है. कई तरह की परेशानी हो रही थी. उन्होंने बताया कि वे डीएस कॉलेज बीसीए समन्वयक का मार्च 2023 में प्रभार ग्रहण की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version