17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएस कॉलेज का स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी

एनसीसी कैडेटों ने झोंकी ताकत- दर्शन शाह की प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई, रंग रोंगन कार्य पूरा

कटिहार. डीएस काॅलेज का 72वां स्थापना दिवस एक अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. साफ-सफाई को लेकर जहां महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. दर्शन शाह की प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई से लेकर रंग रोंगन कार्य को लेकर डीएस कॉलेज के एनसीसी इकाई की एकजुटता सराहनीय रही. डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय का स्थापना दिवस एक अगस्त को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दो बजे डीएस कॉलेज के संस्थापक स्व दर्शन साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ढाई बजे पौधरोपण कार्य सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से किया जायेगा. तीन बजे शुद्ध पेयजलापूति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से, संयंत्र का लोकार्पण एवं साढ़े तीन बज संगोष्ठी एवं अल्पाहार का समय निर्धारित किया गया है. आयोजन समिति की बैठक में कम से कम डेढ़ सौ पॉकेट नास्ता का इंतजाम किये जाने का निर्णय लिया गया. फूल-पत्ती, नास्ता एवं साज सज्जा के लिए एनसीसी एनओ हर्षवर्द्धन को भारित किया गया. इधर एनसीसी के एनओ प्रो हर्षवर्द्धन कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेटों के द्वारा कॉलेज परिसर के आसपास सहित स्व दर्शन साह की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई व रंग रोगन कार्य को पूरा कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें