Loading election data...

तटबंध की सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन में बढ़ी परेशानी

ग्रामीणों ने की मरम्मति की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:45 PM

बलिया बेलौन. शिकारपुर चौक से भैंसबंधा बांध ढाला तक तटबंध पर बनायी गयी सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस सड़क पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है. क्षेत्र संख्या 18 जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने बताया की ग्राम पंचायत शिकारपुर, तैयबपुर, बीझारा, रिजवानपुर के लोगों के लिए यह मुख्य सड़क है. तटबंध का यह सड़क जर्जर होकर ईंट उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. ऑटो, कार इस रास्ते होकर नहीं गुजरता है. बाइक सवार के इस रास्ते से चलने पर दुर्घटना होने का डर लगा रहता है. उन्होंने बताया की इसी रास्ता होकर करीब छह पंचायत के लोग उप स्वास्थ्य केन्द्र माहीनगर इलाज कराने के लिए आते है. सबसे अधिक परेशानी बूढ़े, गंभीर बीमार, गर्भवती महिला को होती है. अस्पताल तक आने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है. मध्य विद्यालय माहीनगर, शिकारपुर, तैयबपुर पंचायत भवन जाने का यह एक मात्र रास्ता है. तटबंध पर बनी सड़क बनाने की मांग सांसद, विधायक के किये जाने के बाद भी आज तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा की इस सड़क बनाने का काम शीघ्र शुरू नहीं होती है तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version