झमाझम बारिश से तापमान नीचे लुढकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को मिली निजात, दिन चढ़ने के साथ गर्मी का दिलाया पुन एहसास
कटिहार. पहले सुबह गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल डाला. हालांकि यह बदलाव कुछ देर के लिए ही रहा. अहले सुबह बारिश के बाद तापमान एकाएक नीचे गिर गया. यहां तक की आसमान में सुबह बादल छाये रहे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बादल छटते गये और सूर्य निकालने के बाद मौसम ने फिर करवट ले ली. सुबह हुई बारिश के बाद तापमान नीचे गिरकर पूरी तरह से लोगों को गर्मी से निजात दिलायी. लेकिन चढ़ते दिन के बाद धूप निकलने से तापमान में फिर बढ़ोतरी हो गयी. जिसके बाद गर्मी का एहसास दिलाना शुरू कर दिया. गुरुवार की तापमान की बात करें तो गुरुवार का तापमान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा गया. बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसका असर गुरुवार के सुबह कटिहार में भी देखने को मिला. हालांकि जमकर बारिश नहीं हुई. लेकिन थोड़ी बहुत बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल डाला. सुबह-सुबह हुई बारिश के बाद मौसम को पूरी तरह से ठंडक में तब्दील कर दिया. लेकिन दिन चढ़ने के बाद गर्मी का अनुभव फिर से होने लगा. मौसम विभाग की माने तो मौसम ने करवट ले ली है. आगे दिनों में अब बारिश होने वाली है. बारिश होने का इंतजार सबसे ज्यादा किसान बेसब्री से कर रहे हैं. बारिश होने के साथ ही धान की रोपाई पर इसका अच्छा असर पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से मौसम की बेरुखी के कारण और बढ़ती गर्मी के कारण किसानों का हाल बेहाल था. यहां तक की जमीन व खेत में पानी नहीं मिलने की वजह से दरार पड़ गये थे. मौसम विभाग की माने तो आगे बारिश जमकर होने वाली है. इससे न केवल लोगों को गर्मी से पूरी तरह से निजात मिलेगी. बल्कि किसानों को इनका भरपूर लाभ भी मिलेगा. दूसरी तरफ सुबह-सुबह हुई बारिश के बाद कुछ सड़कों की हालत खराब हो गयी. पानी टंकी चौक पर बन रहे नाला के कारण खोदे गये गड्ढे से निकाले गये पूरे मिट्टी सड़क पर है. जिस कारण से सड़कों पर कीचड़ फैल गया. जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई. हालांकि दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने के बाद कीचड़ सूखने के बाद यह परेशानी दूर हो गयी. लेकिन स्थानीय निवासियों की माने तो अब बारिश जमकर होने वाली है. जिस कारण से सड़कों का जो हाल अभी है. उससे आवागमन करना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है