लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कुल 13 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की आखिरी दिन होने की वजह से शहर में वाहनों एवं आम लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही. खासकर निवर्तमान सांसद व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन जदयू प्रत्याशी सहित कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि होने की वजह से अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की भीड़ रही. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहे. खासकर विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने नामांकन को लेकर विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये थे. दूसरी तरफ कई दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की वजह से समाहरणालय के आसपास के इलाके में काफी गहमागहमी रहा. समाहरणालय के दोनों मुख्य द्वार पर अनाधिकार प्रवेश पूरी तरह रोक था. दोनों मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ा खड़ा था. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. इस बीच नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने का काम पूरा हो गया. अब शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा आठ अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. कटिहार संसदीय क्षेत्र से 20 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल
Advertisement
एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया नामांकन
कटिहार लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement