एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया नामांकन
कटिहार लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी मैदान में
लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कुल 13 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की आखिरी दिन होने की वजह से शहर में वाहनों एवं आम लोगों की आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही. खासकर निवर्तमान सांसद व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन जदयू प्रत्याशी सहित कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि होने की वजह से अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की भीड़ रही. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहे. खासकर विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर मुकम्मल तैयारी की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने नामांकन को लेकर विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये थे. दूसरी तरफ कई दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की वजह से समाहरणालय के आसपास के इलाके में काफी गहमागहमी रहा. समाहरणालय के दोनों मुख्य द्वार पर अनाधिकार प्रवेश पूरी तरह रोक था. दोनों मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ा खड़ा था. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. इस बीच नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने का काम पूरा हो गया. अब शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा आठ अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. कटिहार संसदीय क्षेत्र से 20 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल
कटिहार संसदीय क्षेत्र से कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में जदयू से निर्वतमान सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पीपीआईडी से मारांग हांसदा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, बीएसपी से गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी से विष्णु सिंह, राष्ट्रीय समाज पार्टी से सुरेश राय, जम्मु और कश्मीेर नेशनल पैंथर पार्टी(भीम) से मोहम्मद महबूब, अपना किसान पार्टी से राज किशोर यादव, समाज शक्ति पार्टी से बिंदु कुमारी के अलावा निर्दलीय से ज्ञानेश्वर सोरेन, श्रवण शर्राफ, नलिनी मंडल, समीर कुमार झा, हाजी शफीकुल हक प्रधान, खालिद मोबारक, गणेश शर्मा एवं कन्हाई मंडल ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के समक्ष दाखिल किया. जबकि एक निर्दलीय अभ्यर्थी अहमद अशफाक करीम ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. उल्लेखनीय है कि बुधवार को इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी शाह तारिक अनवर व पूर्व राज्य मंत्री हिमराज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. जबकि इसके निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.